क्या मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है?
जी हाँ, मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना संभव है, और इसे कोई भी कर सकता है। चाहे वो कोई भी हो! अगर आप एक student या housewife है, तो यह सभी तरीके आपके लिए best रहेंगे।
अगर आप एक student है? तो 2025 या 2026 हमारी best advice students के लिए यही रहेगी की, आप किसी और चीज़ पर निर्भर ना रहे। अपने अपने ऊपर विश्वास रखिए चाहिए और best और new skills को ज़्यादा से ज़्यादा सीखना चाहिए।
ज़रूरी नहीं है कि, आप केवल paid courses की तरफ़ ही जायें! बिल्कुल नहीं! आपको 100% free में youtube से ही सीखना चाहिए और उस knowledge को ज़्यादा से ज़्यादा implementation पर ही ध्यान देना चाहिए।
अगर आप एक housewife है, तो आपको घर के कम के साथ साथ, कुछ ना कुछ new skills भी सीखनी चाहिए।
क्या मोबाइल से पैसे कमाना आसान है?
जी हाँ, बिल्कुल ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाना आसान है। लेकिन ऑनलाइन की कमाई के Skill, Experience और Family Condition पर भी निर्भर करती है।
ऑनलाइन मोबाइल से कमाई करने के लिए किन Skills की ज़रूरत है?
- Artificial Intelligence (AI) का use: 2024-2025 में जिस तरह की automation में growth और jobs में downscale की खबरे बाहर आई है, इसके एक बात तो बिल्कुल साफ़ कर दी है कि, AI को सीखना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है 2025-2026 के लिए।
- AI Prompting: AI एक नया Tool है, और जिसे इस tool को इस्तेमाल करना आता है, वह बकियों से आगे ही रहने वाला है। AI Prompting एक ऐसी skill है, जिससे आप AI से अपने मन का काम केवल कुछ 1-2 min में करवा सकते हो।
- आपकी Networking: Networking मतलब आप की पहुँच कितने लोगों तक है। अगर आप ऑनलाइन कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा रुपये कमाना चाहते हो, तो आपको अपनी Networking में भी काम करना चाहिए।
यह तो केवल कुछ ज़रूरी Skills है, जिसके बारे में हमे आपको उपर बताया है। लेकिन ऐसी बहुत सी skills है, जो आपको time के साथ सीखनी होती है।
ऑनलाइन मोबाइल से कमाई करने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत पड़ती है?
- Powerful Device: अगर आपके पास एक laptop या computer हो, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है। लेकिन अगर आपके पास ये नहीं है, तो आपके पास एक अच्छा processor और RAM वाला एक mobile phone तो होना ही चाहिए।
- Stable Internet Connection: अगर आपके घर में कोई wifi या broadband connection हो! तो यह एक बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर नहीं है, तो आपके पास एक fast और stable internet connection तो होना ही चाहिए। (चाहे वो Jio, Airtel, VI या BSNL हो, जो आपके area में अच्छा हो)
- Self-Confidence: आप चाहे दुनिया में कोई भी काम करे! अगर आपके पास self-confidence नहीं है, तो आपको कोई भी काम करने में बहुत परेशानी होने वाली है। अपने उपर विश्वास रखिए।
- Consistency: ऑनलाइन आपको तुरंत पैसे नहीं मिलने वाले है। आपको अपने कम से कम 4 महीने से 1 साल देना ही होगा अगर आपको कम से कम ₹30,000/- से ₹1,00,000+ महीना कमाना है तो।
- Patience: आपको केवल वही काम करना चाहिए, जिसमे आपका मन लगता हो। ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको Patience की बहुत ज़रूरत पड़ने वाली है।
- Discipline: discipline आपको focused और motivated रखता है। ताकि आप निरंतर अपना काम करते रहे।
यह थी कुछ ज़रूरी बाते, जो आपको समझाना बहुत ज़रूरी था। online mobile से paise kamana कोई इतना आसान काम भी नहीं है, जितना लोगों को लगता है।
5 Best Mobile से बिना पैसे के पैसे कमाने के नए और 2025 के तरीके।
चलिए अब अपने रोमांचक सफ़र की शुरू करते हैं, और जानते हैं! कि आख़िर ऐसे कौन से तरीक़े हैं, जिससे आप और मैं दोनों 2025 में भी अपने mobile का use करके, महीने के ₹10,000/- से ₹1,00,000+ या इससे ज़्यादा कमा सकते है।
जी हाँ, यह बिल्कुल संभव है और काफ़ी लोग ऐसा करके बहुत अच्छा कमा रहे है।
1. फ्री में Pinterest और Amazon Affiliate से daily के ₹1000-₹1500 कमाई:
सबसे पहले Pinterest और Amazon में अपना account बना लीजिए, दोनों 100% free है। Amazon में आपको Amazon Affiliate Program में अपना account अलग से create करना होगा।
- Amazon Affiliate Program: यह एक Amazon का Affiliate program है। जिसमे अगर आप जिड़ते है और Amazon के किसी भी product को बिकवाते है, तो बदले में आपको Amazon की तरफ़ से 1% से 10% के बीच का commision मिलेगा और यह commision आपके product पर निर्भर करता है। आप Amazon Affiliate Rates को देख सकते है। ध्यान रखिए Amazon अपनी policies में अक्सर बदलाव करता रहता है।
Amazon Affiliate Program का Account बनाने के लिए आप नीचे वाली video को देख सकते है।
Pinterest में अपना account बनाने के लिए आप नीचे वाली video को देख सकते है।
अब अपने दोनों में अपना account बना लिया होगा। अब आपको नीचे दिए गए steps को समझके follow करना है।
- Step 1: Pinterest और Amazon Affiliate Program का account बना लीजिए।
- Step 2: Pinterest में trending “toys” Search कीजिए और उसी toy की photo को Amazon में भी Search कीजिए।
- Step 3: उसी toy के photo अपने account पर upload कीजिए और upload के साथ अपना affiliate link भी साथ में upload कर दीजिए।
- Step 4: दिन में कम से कम 5-10 toys की photos upload कीजिए और लगातार 1-2 महीने तक upload करते रहिए।
- Step 5: जल्द ही आपका Pinterest का account grow होने लगेगा और आपको कुछ का कुछ sale होने लगेगी और आपकी कमाई start हो जाएगी।
अगर आप एक housewife है तो यह आपके लिए बिल्कुल best method है mobile से paise कमाने का।
2. फ्री में कमाए ₹1000 प्रतिदिन Meesho Affiliate से।
क्या आपको पता है? कि आप meesho ऐप से selling और reselling दोनों कर सकते हो। आप meesho reselling की मदद से दिन के ₹1000/- से ₹3000/- तक की कमाई कर सकते हो।
- Meesho Selling: अगर आपके पास अपना कोई physical product है, तो आप उसे भी meesho को बेच सकते हो। इसे हम direct selling या selling कहते है।
- Meesho Reselling: अगर आप किसी और meesho seller के physical product को बिकवाते है, अपना commision जोड़ कर तो इसे हम reselling बोलते है।
Note:
दोनों की cases में delivery meesho ही देखता है। लेकिन reselling में आपको अपने customer या friend या address ख़ुद enter करना होता है।