+9 Steps में Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 2023

bkaman.com logo

Point 1:
क्या आपको Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 2023 यह जानना चाहते है?

Point 2:
क्या आपके पास भी ATM या debit card नहीं है Google Pay Account बनाने के लिए?

Point 3:
क्या आपके पास Youtube Video देखने का Time भी नहीं है?

अगर हाँ, तो आप एकदम सही जगह आयें है ⬇︎
BK Aman.com


bkaman.com logo

✅ हमारी बारे में :

  1. मेरा नाम है Cool BK!!
  2. आप है India की सब से Best Hindi website में!! लोग हेम BK Aman.com से जानते है!!😊
  3. हम आपको सबूत के साथ जानकारी देते है।

➜ आपको हमने वो सारे Steps बताये हुए है!!

➜ जिसकी मदद से आप Google Pay में account बना सको और आपको दिक्कत ना आय किसी भी चीज़ में।

Comment Section:
अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आती तो आप हेम नीचे comment section में comment करके बता सकते है, अगर आपको हमारा काम पसंद आये तो आप हेम thank you भी बोल सकते है जिस से हेम भी 🤩 motivation मिलता है,

➜ 😊 ❤️ हम आपके लिये और भी ज़्यादा मेहनत करते है और सब से Best content आपके लिये लिखते है।

➜ नीचे आपको मिलेगे कुछ Related Topic जिन्हें आप पढ़ना चाहेगे!! अगर आप किसी Topic में direct जाना चाहते है तो आप नीचे दिये गये Table of content की मदद ले सकते है और direct उसी Topic पर पहुँच सकते है।



✅ Related Topics :



➜ अब हम शुरू करने वाले हैं अपने 1st Steps से,

➜ जो की होगा Google Pay app को Play Store या App Store से download और install करना।


bkaman.com logo

Step 1:
Install Google Pay app,

Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke min 1

Step 1:
Play Store या App Store से Google Pay App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें!

जाइए और सब से पहले download कीजिए Google Pay app को, या फिर tap कीजिए नीचे दिये गये button को।

ज़रूरी सूचना: आपको Google Pay app को Google से डाउनलोड नहीं करना है, क्योंकि ऐसा करने पर हो सकता है कि आप Fake या नक़ली Google Pay app को अपने mobile phone में डाउनलोड करले, जिसके बाद हो सकता है आपके साथ कोई Fraud भी हो जाए! या फिर आपके bank account से आपके सारे रुपये निकल जाये जिसके बाद आपके पछताने के अलावा आपके पास और कुछ ना बचे।

➜ इसलिए ध्यान दें कि आपको GPay App को सिर्फ़ और सिर्फ़ Play Store से ही डाउनलोड करें,

➜ अगर आप एक ऐंड्रॉयड यूज़र (Android User) हैं, भारत में 78% लोगो के पास Android phone ही होता है।

➜ अगर आप आइफ़ोन यूज़र (iPhone user) है तो आपको Google Pay app सिर्फ़ और sirf Apple के App Store से ही download करना चाहिए।

➜ अब आपको समझ में आगया होगा की आपको Google Pay app को कहा से download करना है।

अब हम बढ़ते हैं 2nd Step की तरफ़। आप हेम comment करके बताइए इसमें click करके।

0
Please leave a feedback on thisx

bkaman.com logo

Step 2:
Enter Bank Number,

Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 1 min

Step 2:
अब 2nd Step में आपसे आपका Bank वाला mobile number पूछा जा रहा है, जिसे आपको अभी enter करना होगा,

➜ क्योंकि Google Pay app आपके दिये गये mobile number पर एक SMS आपके bank को भेजेगा और आपकी bank की सारी information अपने Google Pay app से store कर लेगा लेकिन यह सब app भी नहीं करेगा बल्कि कुछ Steps के बाद Google Pay या सब करेगा।

➜ अभों तो Google Pay app सिर्फ़ आपके दिये गये mobile number से आपको verify करेगा, हो सकता है वो GPay app आपके दिये गये mobile number पर एक OTP भी भेजे।

➜ अब हम बढ़ते है आपके 3rd Step की ओर!! आप नीचे यह भी देख सकते है कि आख़िर बाक़ी लोग क्या Search कर रहे है!

➜ ज़्यादा तर लोगो के पास 2 से 3 Gmail IDs हो सकती है, अगर आप भी उन्मे से है तो अब आपको भी ध्यान देने की ज़रूरत है।

bkaman.com logo

Step 3:
Select Gmail ID,

Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 2 min

Step 3:
अब आपसे यह पूछा जा रहा है कि आपको अपने Google Pay account से आख़िर कौन सी Gmail Id को connect करना है,

➜ क्योंकि आपकी सारी transaction आपके चुने हुए Gmail Id में save होगी और केवल transaction ही नहीं बल्कि आपके सारे Offers और Rewards भी आपके चुने हुए Gmail Id में ही save होगी।

➜ इसीलिए आप केवल उसी Gmail Id को चुनिए जिसे आप ज़्यादा तर इस्तेमाल करते है। वेसे यह ज़रूरी नहीं है यह आप पर निर्भर करता है।

➜ एक बार अपनी Gmail Id को चुनने के बाद आपको Accept & Continue के button में tap या click करना होगा।

➜ इसके बाद हम बढ़ते है अपने 4th Step की ओर।

bkaman.com logo

– आप वीडियो की भी मदद ले सकते हैं! –


✅ अब हो सकता है कि Google Pay app आप से OTP भी माँगे या हो सकता है कि verification कूद ही हो जाये, अब यह आपको देखना है।

bkaman.com logo

Step 4:
Verification OTP,

Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 3 min

Step 4:
हमारा 4th Step है Verification!! इस Step में आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा, कुछ cases में हो सकता है कि जो अपने पहले bank वाला mobile number दिया था उस number पर आपको कोई OTP आये।

Note:
आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी Bank वाली SIM आपके इसी phone में हो, जिस mobile में आप यह Google Pay app को use कर रहे है।

➜ अब मुझे लगता है कि अब आपको यह बात समझ में आ गई होगी, चलिए अब हम बढ़ते है अपने 5th Step की तरफ़।

bkaman.com logo

Step 5:
Tap Profile Photo,

Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 4 min

Step 5:
आपको Google Pay app के अंदर दाये ओड़ सब से ऊपर आपको आपकी profile photo दिख रही होगी,

➜ आपको सिर्फ़ अपनी profile photo में tap या click करना होगा। अगर आपके GPay app में “Add bank account ” का blue button दिख रहा है,

➜ जैसे की हमारे app में भी दिख रह है, तो आप उस button में भी tap या click कर सकते है।

➜ आपका एक Step कम हो जाएगा। चलिए अब हम अपने 6th Step की तरफ़ बढ़ते है।

bkaman.com logo

Step 6:
Tap Bank Account,

Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 5 min

Step 6:
आपको आपकी Google Pay app की बहुत सारी information मिल जाती है जैसे कि :

    1. ✅ आपका registered mobile number,
    2. ✅ आपकी Google Pay की UPI ID,
    3. ✅ आपका नाम,
    4. ✅ आपके rewards,
    5. ✅ अपने कितने bank add किए है।

    ➜ जैसा कि मैंने आपको बता की 6th Step में आपको आपकी Google pay की UPI ID भी दिख जाती है।

    ➜ दरअसल मैंने यह ज़्यादातर लोगों को देखा है कि,

    ➜ उनको अपनी Google Pay app की UPI ID के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती और वे सब UPI ID के बारे में Search करते रहते है और अपना बहुत सारा समय ख़राब कर देते है।

    ➜ इसलिए मैंने आपको यह बताया कि आपकी UPI ID भी आपको यही मिलेगी।

    ➜ अब आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ ” Bank account ” पर tap या click करना होगा।

    ➜ इसके बाद अब आपसे आपका bank का नाम पूछा जाएगा।

    ➜ अब हम बढ़ते है अपने 7th Step की तरफ़।

    bkaman.com logo

    Step 7:
    Select Bank,

    Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 6 min

    Step 7:
    आपको अपने bank को Search करना होगा। अगर आपको आपका bank नहीं मिलता तो आप अपने bank को ऊपर दिये गये Search bar में भी Search कर सकते है।

    ➜ जो काम आपको आसान लगे वो आप कर लीजिएगा,

    ➜ मैं तो आपको यही Advice दूँगा की आप अपने bank को Search bar में ही Search कर लीजिए।

    bkaman.com logo

    Step 8:
    Banks List support Aadhaar based UPI PIN Service,

    ⚠️ ज़रूरी सूचना:
    अगर आपका bank नीचे दी गई List में है तो ही आप aadhar card से अपना UPI PIN set कर सकते हो।

    • ✅ Central bank of India
    • ✅ Cosmos Cooperative Bank
    • ✅ IndusInd Bank
    • ✅ Kerala Gramin Bank
    • ✅ Karnataka Gramin Bank
    • ✅ Canara Bank
    • ✅ Karur Vysya Bank
    • ✅ Rajasthan Cooperative Bank
    • ✅ UCO Bank
    • ✅ Punjab Sind Bank
    • ✅ Suryoday Small Finance Bank Ltd

    Source: www.91mobiles.com

    ⚠️ ज़रूरी सूचना:
    Google pay app का account बनाने के लिए आपको कोई भी ATM या Debit card की ज़रूरत नहीं पड़ती, जब आप अपने bank से Google pay app को connect करते है और एक UPI PIN set करते है तब आपको आपका ATM या Debit card की ज़रूरत पड़ती है। और जब आपको किसी को रुपये भेजने होते है तब आपको UPI PIN की ज़रूरत पड़ती है, ना की payment लेते समय।

    bkaman.com logo

    Step 9:
    Select Aadhar card,

    Step 9:
    अगर आपका bank ऊपर दी गई list में होगा तो आप आगे बढ़ सकते है और अगर आपका bank ऊपर दी गई list में नहीं है तो आपको आपके ATM या debit card की ज़रूरत पड़ेगी अपना UPI PIN set करने के लिए।

    ➜ अब आपको सिर्फ़ अपने Aadhar card के पहले 4 digit enter करना होगा या फिर आपके Aadhar card के last के 6 digit enter करना होगा।

    ➜ आपसे जो भी पूछा जाये आपको सिर्फ़ उतना ही enter करना होगा। इतना करते ही अब आपसे आपका UPI PIN पूछा जायेगा।

    ➜ अब हम बढ़ते है अपने 10th Step की तरफ़।

    bkaman.com logo

    Step 10:
    Enter UPI PIN,

    Step 10:
    अब यह आपका आख़िरी Step होगा, आपको सिर्फ़ अपना UPI PIN set करना होगा,

    ➜ और आपको यह पता होना चाहिए की जब भी आप किसी को UPI के माध्यम से रुपये भेजते है तब आपको इस UPI PIN की ज़रूरत पड़ती है।

    ➜ अगर आप PhonePe, Paytm और Google Pay इस्तेमाल करते है तो यह ज़रूरी नहीं है कि इस सब apps का UPI PIN एक ही हो,

    ➜ आप चाहे तो आप तीनों apps का अलग-अलग UPI PIN set करके रख सकते है, ताकि आपके payments वाले app और भी ज़्यादा safe रहे।

    bkaman.com logo

    निष्कर्ष / Conclusion:
    Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke,

    मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि, आपका Google Pay app का account तो पहले ही बन चुका था लेकिन अगर आप अपने Google Pay app से किसी को रुपये भेज ही नहीं पाते तो इस account का क्या फ़ायदा।

    इसलिए Google Pay app का account बनाने के बाद अपने अपने Bank को add किया इसके बाद हमने UPI PIN set किया। चलिए हम जानते है कैसे?

    Step1: Google Pay app को download और install करना।

    Step2: Mobile Number से एक बार verify करना।

    Step3: Gmail ID को Google Pay account से connect करना।

    Step4: Bank account को connect करना।

    ✅ Step5: UPI PIN set करना।

    अगर आपके पास ATM या Debit card नहीं है तो आपको UPI PIN set करने में problem आयेगी।

    bkaman.com logo

    Information Sources | References: Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke

    1. बैंक खाता जोड़ना ⇪ (Support.Google.com)
    2. Add a bank account (Support.Google.com)
    3. Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं (HindiVibe.com)

    People also ask :

    Que1. बिना एटीएम कार्ड से गूगल पे कैसे बनाएं?

    Ans1 : सब से पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ कि Google Pay का account बनाने के लिए आपको किसी भी ATM या debit card की ज़रूरत नहीं पड़ती। ATM या debit card की ज़रूरत तब पड़ती है जब आप UPI PIN set या reset कर रहे होते हो।

    Que2. क्या मैं बिना एटीएम के गूगल पे अकाउंट बना सकता हूं?

    Ans2 : जी हाँ आप Google Pay का account बना सकते हो बिना किसी ATM या debit card के, लेकिन जब आप को payment करना होगा तब आपको UPI PIN की ज़रूरत पड़ेगी और UPI PIN set करने के लिए आपको ATM या Debit card की ज़रूरत पड़ती है।

    bkaman.com logo

    Que3. बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

    Ans3 : यह देखा गया है कि ज़्यादा तर banks आपको यह facilities दे रहे है कि आप अपने Bank के app के माध्यम से अपने ATM में जा कर QR code scan करके और OTP या UPI PIN enter करके अपने रुपये निकल सकते है।

    REVIEW OVERVIEW

    Play Store Rating (Android)
    App Store Rating (iOS)
    UX and UI

    SUMMARY

    The Rating has been taken from Play Store and App Store, & some of our ratings are according to our experiences, we do not defame an app or brand, it's our experience
    Cool BK Amn
    Cool BK Amn
    My name is Cool BK Amn, I am the Founder of BK Aman.com. I like to discuss things related to financial planning and management. The reason for creating our brand is only to help you and to put the truth in front of the world moreover Our content are always from reliable and trustworthy sources, which makes us most unique and interesting brand. If you want to ask any question to me, feel free to comment and if want to contact me personally, send me an email on Admin@BKAman.com

    Related Articles

    16 COMMENTS

    4.5 2 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    guest

    16 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments
    Rahul Sharma

    Sir bank of baroda ka adhar card se ho raha hai kya

    Rahul Sharma

    Thank you Cool BK Aman sir,

    Kapil Awasthi

    Mja aa gya mere bhai 🙏🏻 ❤️ ❤️ bilkul shi information di apne.

    Govind Seth

    Sbi ka hoga ki nahi, bataiye sir ji ?

    Niki Sharma

    Punjab National bank kaha hai isme Ye to Punjab & singh bank hai

    ARYAN

    Mera Kyon active Nahin hota hai Bheem App Ka

    Rohit Sharma

    Ab tak ka ye article bahut acha hai, baki websites to Images bhi nahi deti bas points bata deti hai, Cool BK sir ji ❤️❤️😀

    Rj Mir Mehraj

    Sir yeh nhe horaha …yeh problem hai ..Dear Customer, registration for UPI has started for ICICI Bank. If it was not you, report to your bank. Do not share card details/OTP/CVV with anyone.

    madan super star

    😍😍

    Ashish Kumar

    Thank you bro aap ki madad se ham

    Latest Articles

    The Rating has been taken from Play Store and App Store, & some of our ratings are according to our experiences, we do not defame an app or brand, it's our experience +9 Steps में Google Pay Account kaise banaye bina ATM ke 2023
    16
    0
    Would love your thoughts, please comment.x
    ()
    x