Home Banking Online Banking

20 sec में Google Pay par email id kaise Change kare

0
498
Google Pay par email id kaise Change kare

आपका स्वागत है BK Aman.com में जानिए जानकारी सबूत के साथ, अपने Search किया है Google Pay par email id kaise Change kare, इसके लिए आपको 5 Steps में आप अपने Google Pay app में अपनी Email ID बदल सकते है।

सब से पहले आपको अपने Google Pay app का app data delete करना होगा, इसके बाद आपको कुछ Steps follow करने होंगे।

इसके बाद आपको अपने Google Pay app में अपने bank को connect करना होगा और एक 6 या 4 digit का UPI PIN set करना होगा।


✔️ Related Topics :


अपने ऊपर Related Topics के section में कुछ post के links दिख रहे होगे अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको वो सब topics के बारे में नहीं पता या आप जानना चाहते हो तो आप उस links पर tap या click करके उन posts के पास पहुँच सकते हो।

चलिए अब हम अपने post को शुरू करते हैं, और अपने सब से पहले Steps के बारे में बात करते है, जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया था कि,

हेम सब से पहले अपने Google Pay app का App data delete करना होगा।

Step 1:
Google Pay app का App Data Delete कीजिए।

Google Pay par email id kaise Change kare

आपको सब से पहले अपने Google Pay app के app data को delete करना होगा।

अगर आपको app data को delete करना नहीं आता तो आपके लिए हमने नीचे सारे Step दिये हुए है, जिसकी मदद से आप app data को delete कर सकते है।

App Data को Delete ऐसे करते है:

  1. App के Icon को hold कीजिए।
  2. i icon में tap या click कीजिए।
  3. अब आप App info menu में है, अब Storage and cache में tap या click कीजिए।
  4. अब आप Storage menu में है, अब आपको CLEAN STORAGE में tap या click कीजिए।
  5. अब आपको Delete app data? इसका pop-up देख रहा होगा, आपको OK में tap या click करना होगा।

अब आपका Google Pay app reset को चुका है आपको आपको Google Pay app का account re-create करना होगा।

चलिए अब हम बढ़ते है अपने 2nd Step की तरफ़।

अब हेम केवल वो Step को follow करना है जिन Steps को हम Google Pay app का Account बनाने के लिए use करते है।

STEP 2:
bank वाला number डालिये।

Google Pay par email id kaise Change kare

अब आपको अपने Google Pay app में अपना bank वाला number enter करना होगा जिस से आपका bank connect हो।

इसकी मदद से Google Pay अपने दिये हुए number से आपके bank की सारी details को अपने अंदर save कर लेगा ताकि जब आप किसी को payment करे तो आपको कोई problem ना आये।

Note: अगर आपका एक ही number से 2 bank account connect है तो तब भी आपको अपना वही वाला नंबर enter करना होगा जिस में आपके bank accounts connected है।

अब अपने अपने bank वाले number को enter कर लिये होगा, इसके बाद आप से आपकी Gmail ID पूछी जा रही होगी (यही आपका 3rd Step है)

STEP 3:
Gmail Id को चुनिए।

Google Pay par email id kaise Change kare

अब आपको अपनी वो वाली Gmail ID को चुनना होगा जो Gmail ID आप अक्सर चुनते है क्योंकि आपकी Google Pay की सारे Offers या Rewards और आपकी सारे transactions अपने इसी Gmail ID में save होते है।

इसलिए हमने आपको यह कहा था कि आप वह वाले Gmail ID को चुनिए जो आप अक्सर इस्तेमाल करते है।

जिस से अगर आप कभी अपने Google Pay app को reset भी कर देते है तब भी आपके Offer और Rewards आपके Google Pay app में Show हो रहे होते है।

एक बार अपने अपनी Gmail ID को चुनने के बाद अब आपको Accept & continue button में tap या click करना होगा।

जैसा कि आपको ऊपर वालो Image में दिख रहा होगा।

STEP 4:
Verification हो रहा है।

Google Pay par email id kaise Change kare

एक बार अपनी Gmail ID चुनने के बाद अब Google Pay app आपके दिये हुए Bank number को verify कर रहा है।

इस Step में आपको कुछ भी नहीं करना है, आपको सिर्फ़ कुछ Sec के लिए wait करना होगा।

एक बार इस verification complete होने के बाद अब हम बड़ते है अपने 5th Step की तरफ़।

STEP 5:
अपने Bank Account को connect कीजिए।

Google Pay par email id kaise Change kare

अब आपको अपने bank account को अपने Google Pay app से connect करना होगा।

अगर आपको यह सीखना है कि, आप Google Pay app में bank account कैसे connect कर सकते है?

तो आपको नीचे दिये गये button में tap या click करना चाहिए।

चलिए अब जान लीजिए की लोग हमसे आख़िर क्या-क्या पूछ रहे है। कही आपके सवाल वो नहीं है इसमें।


People also ask :

Que1. क्या app data delete करने के बाद, मेरे transaction भी delete हो जाएगे?

Ans1 : जी नहीं, हमारे हिसाब से आपकी सारी Transaction आपके Gmail Id में ही save होती है, आपको सिर्फ़ वही Gmail Id को use करना है जिस Gmail Id को अपने पहले use लिया था।

Que2. क्या app data delete करना safe है।

Ans2 : आप बिलकुल भी चिंता मत कीजिए, किसी भी aap data को delete करने से सिर्फ़ आपकी personal details app से delete हो जाती है, यह बिलकुल safe है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x