+3 Steps में जानिए Google Pay par UPI ID kaise dekhe 2023

✅ क्या आपको 2 sec में Google Pay par UPI ID kaise dekhe 2023 के बारे में जानना है?

✅ क्या आपको जानना है कि Google pay पर UPI ID कहाँ दिखती है?

✅ क्या आपको Google pay पर UPI ID के बारे में जानना है?

हाँ, तो आप एकदम सही जगह आयें है ⬇︎
BK Aman.com


bkaman.com logo

मेरा नाम है Cool BK और आपका स्वागत है BK Aman.com में, जानिए जानकारी सबूत के साथ। आपने Search किया है Google Pay par UPI ID kaise dekhe, हमने आपको नीचे Google Pay app में आपकी UPI ID कैसे देखें इसके लिए सारे Step बताये हुए है, जो की आपको पूरे इंटरनेट में इतने आसान तरीक़े से कोई नहीं बताएगा।

हमने आपको बेहतरीन तरीक़े से समझाने के लिए Images का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से आप Steps को बेहतर तरीक़े से समझ सकते है। इसके साथ साथ हमने आपके पूछे गये सवालों का जवाब भी ‘People also ask’ में जवाब दिया है, जो की आपको इस पोस्ट के सबसे नीचे मिलेगा।

हमने आपके लिये नीचे कुछ related articles दिये हुए है जिनको आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

✔️ Related Topics :

हमें लगता है कि आपको कुछ न कुछ articles से ज़रूर मदद मिली होगी। अगर मिली है तो आप हमे एक बार comment section में एक बार लिख कर ज़रूर बताइएगा। हमे बहुत ख़ुशी होगी।

अगर आपका कोई भी सवाल है, उसका जवाब हम ज़रूर देंगे। हमने आपके सारे पूछे हुए सवालों का जवाब ऊपर वाले पोस्ट में दिया है।

अगर आपको अपने सवाल का जवाब नहीं मिल रहा तो comment करें, आपको 24 घंटे में जवाब ज़रूर मिलेगा बस आपको नीचे comment में अपना सवाल लिखना है और 24 घंटों के अंदर वापस BK Aman.com के इसी पोस्ट में आकर जवाब प्राप्त करना है।

चलिए अब बिना किसी देरी के 4 Steps में जानिए Google Pay par UPI ID kaise dekhe 2023 के बारे में जानना शुरू करते है :

STEP 1:
अपने Google Pay app को update के लिए check कीजिए।

Google Pay par UPI ID kaise dekhe

1st Step में आपको अपने Google Pay app को एक बार update के लिए check करना एक बहुत ज़रूरी Step होता है,

जिसे आपको भी नहीं भूलना चाहिए। अगर आप Android user है तो आपको अपने mobile में Play Store में Search करके अपने Google Pay app को update कर लेना चाहिए अगर उसका update आया हुआ है तो।

अगर आप एक iPhone User है तो आपको अपने App Store को open करके एक बार अपने Google Pay app को update के लिए check कर लेना चाहिए।

ऐसा करने से आपका Google Pay app और भी ज़्यादा fast और safe हो जाता है और आपकी payment भी बहुत कम fail होती है।

इसलिए यह आपको कहा जाता है कि आपको अपने Google Pay app को update के लिए एक बार check कर लेना चाहिए।


कुछ ज़रूरी बातें payment app से जुड़ी हुई:

  • किसी से payment लेते साम्य आपको UPI PIN नहीं डालना पड़ता।
  • किसी को payment करते साम्य आपको अपनी UPI PIN छुपा कर डालनी चाहिए।
  • अपने payment app (Google Pay/PhonePe/Paytm/BHIM app) को हमेशा update रखिए।

चलिए अब हम बात करते है अपने 2nd Step की तरफ़, 2nd Step में आपको अपने Gpay app को open ही करना है।

STEP 2:
अपने Google Pay app को open कीजिए।

Google Pay par UPI ID kaise dekhe

2nd Step में आपको अपने Google Pay app को open करना होगा। open करने के बाद आपको अपनी profile photo में tap या click करना होगा।

चलिए अब हम बड़ते है अपने 3rd Step की तरफ़। जैसा कि आपको नीचे दिख रहा होगा।

STEP 3:
अपनी profile photo में tap या click कीजिए।

Google Pay par UPI ID kaise dekhe 2 min

आपके पास 2 तरीक़े है Google Pay app में अपनी UPI ID देखने के:

  1. App खोलते ही आपको अपनी UPI ID दिख रही होगी।
  2. Profile Photo में tap या click कीजिए।

Google Pay app के new update तो आते रहते है इसलिए उसके feature बदलते रहते है।

इसलिए हम वो वाला तरीक़ा इस्तेमाल करेंगे जो हमेशा रहे, तो हम भी अपने पहले तरीके के बारे में बात कर लेते है।

#1 तरीक़ा : Google Pay में UPI ID देखने का।

जब आप अपना GPay app open करेंगे, तो सामने ही आपको अपनी UPI ID दिख जाएगी और अगर आप उस पर tap या click करते है तो वह tap या click करने से copy भी हो जाएगी।

#2 तरीक़ा : Google Pay में UPI ID देखने का।

मैं भी आपको यही बताऊँगा की आप हमेशा 2 तरीके को ही जाने, क्योंकि यह तरीक़ा नहीं बदलता है और लंबे समय तक आपको यही तरीक़ा देखने को मिलेगा। आपको सिर्फ़ अपने profile photo में tap या click करना है इसके बाद 4th step को देखिए।

चलिए अब हम बड़ते है अपने 4th Step की तरफ़।

STEP 4:
यह रहा आपका GPay app का UPI ID,

Google Pay par UPI ID kaise dekhe 3 min

यह है आपकी Google Pay app की UPI ID, सब से ऊपर आपका नाम और फिर उसके नीचे आपका Mobile number और इसके बाद आपका UPI ID,

अब हम कुछ question के answers भी दे देते है, जिनको एक बार आपको भी पड़ना चाइए।

People also ask :

Que1. Google Pay UPI ID ends with ?

Ans1 : देखिए Google Pay कोई bank नहीं है इसलिए इसे बहुत सारे banks के साथ partnership की हुई है, इसीलिए आपके UPI ID के last में अलग-अलग banks के suffix होते है। Source⇪

Bank NameUPI Suffix
State Bank of India (SBI)oksbi
Axis Bankokaxis
HDFC Bankokhdfc
ICICI Bankokicici

Que2. Is Google Pay ID same as UPI ID?

Ans2 : जी हाँ, Google Pay ID और UPI ID दोनों same ही है।

Que3. Does Google Pay have UPI?

Ans3 : जी हाँ, Google Pay app भी UPI की technology को इस्तेमाल करता है एक bank account से दूसरे bank account में रुपये भेजने का।

Cool BK Amn
Cool BK Amn
My name is Cool BK Amn, I am the Founder of BK Aman.com. I like to discuss things related to financial planning and management. The reason for creating our brand is only to help you and to put the truth in front of the world moreover Our content are always from reliable and trustworthy sources, which makes us most unique and interesting brand. If you want to ask any question to me, feel free to comment and if want to contact me personally, send me an email on Admin@BKAman.com

Related Articles

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Articles

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x